गोपालगंज, जनवरी 20 -- कुचायकोट। विशंवभरपुर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव में मंगलवार की सुबह खेत की पटवन के लिए पाइप बिछाने को लेकर हुए विवाद में हमलावरों ने एक किसान की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में सिसवां गांव निवासी दुखहरन राय गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों और परिजनों की मदद से घायल किसान को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सड़क हादसे में बाइक सवार घायल कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामूसा दाहा पुल के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसकी पहचान रविकांत कुमार के रूप में हुई है। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को स्थान...