बदायूं, अक्टूबर 13 -- उघैती, संवाददाता। खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मसूदपुर में शनिवार रात लगभग तीन बजे हुई। किसान भानुप्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भगता नगला सुर्जी निवासी भुवनेश और सत्यप्रकाश लोहे की रॉड लेकर खेत पर आए और उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में भानुप्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह वह हमलावरों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित किसान ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तह...