नोएडा, फरवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी गांव के एक किसान समेत उसके परिवार के सदस्यों खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में गुरुवार को किसानों ने डीसीपी कार्यालय का घेराव किया। पुलिस और एनपीसीएल के खिलाफ नारेबाजी की। डीसीपी के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए। किसान सभा और किसान एकता संघ के नेतृत्व में खेड़ी-भनौता गांव के ग्रामीण गुरुवार की दोपहर नारेबाजी करते हुए सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे। किसान सभा के जिला अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को एनपीसीएल के कर्मचारियों ने खेड़ी गांव के किसान संतराज के साथ मारपीट की थी। एनपीसीएल की टीम बिजली मीटर लगाने पहुंची थी। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने भी ग्रामीणों के साथ अभद्रता की थी। इस मामले में पुलिस ने एनपीसीएल की शिकायत पर कि...