मेरठ, जून 3 -- मेरठ/परीक्षितगढ़। खेत में पानी देने गए किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया और मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए किसान को दिल्ली रैफर किया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की जगह किसी अन्य जंगली जानवर का हमला बताया है। टीम जंगल क्षेत्र में कांबिग कर रही है, वहीं ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्राम सौदत निवासी 60 वर्षीय मतलूब रविवार रात सौदत बोंद्रा मार्ग स्थित अपने खेतों पर पानी देने आए थे। रात करीब एक बजे खेत में अचानक उन पर तेंदुए ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और उन्हें बचाया। तब तक मतलूब हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन रात में ही मतलूब को ल...