लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- कुकरा, संवाददाता। मैलानी वन रेंज की जटपुरा बीट में बांकेगंज-कुकरा रोड और आसपास के गांव इन दिनों बाघिन की आमद से लोग दहशत में हैं। बाघिन को कई बार सड़क पार करते हुए और खेतों में घूमते देखा गया है। क्षेत्र में ग्रामीणों का रोज़ आना-जाना लगा रहता है, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर तो आते हैं, पर उच्चाधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को बड़ा हादसा उस समय टल गया जब पप्पू ख़ान गन्ने की फसल में खाद डाल रहे थे, पर बाघिन ने झपट्टा मारा। सौभाग्यवश, बाघिन के मुंह में केवल उनका रुमाल आया। वह चिल्लाये आस पास के खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया तब बाघिन भागी। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को...