बाराबंकी, अगस्त 6 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में चांदामऊ चौराहे पर खेत से चरी काटकर लौट रहे एक किसान पर दबंगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर कस्बा के मोहल्ला धमेड़ी-3 निवासी सूर्यप्रकाश तिवारी ने रामनगर थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। उसने बताया कि 1 अगस्त की सुबह 8 बजे खेत से लौट रहे थे तभी बलराम शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, सुधीर शर्मा और पवन सिंह उर्फ नाटा ने उन्हें घेर लिया। सभी हमलावर केबिल, डंडा व चाकू लिए थे। पहले उन्होंने चरी की बोझिया खींचकर गिराया, फिर लाठी-डंडों से पीटा और चाकू से सीने पर वार किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए, जिससे उनकी जान बची। ...