बिजनौर, जून 18 -- क्षेत्र के गांव अस्करीपुर में जंगल से अपने घर लौट रहे किसान पर एक युवक ने रंजिशन कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। सोमवार को गांव अस्करीपुर निवासी राजकुमार देवरा 72 वर्ष पुत्र सरजीत सिंह ने रिपार्ट लिखाई है कि वह रविवार शाम को अपने खेत से अपने पुत्र नवल कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहा था। गांव में घुसते ही हरिजनो की ढाली पर उसी के गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ कलुआ पुत्र भोपाल सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया पुत्र नवल कुमार ने उसे छुड़ाया। मौके पर मौजूद ग्राम के रामकुमार, अरंविद, अनुज और अरुण के आने पर आरोपी राजीव गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...