बुलंदशहर, जुलाई 29 -- भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में गांव गोपालपुर व तिलबैगमपुर में किसान पंचायत और संगठन का विस्तार किया गया ।पंचायत की अध्यक्षता बाबा खचेडू भाटी व संचालन राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।संस्थापक व राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट ठाकुर सुधीर चौहान ने कहा एनसीआर का किसान सरकार से परेशान है । न्यू नोएडा सिकन्दराबाद व दादरी क्षेत्र को नोएडा ,ग्रेटर नोएडा की तरह किसानों को लुटने नहीं देंगे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि लुहारली टोल की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है ।लगातार पंचायत होने के बावजूद भी लुहारली टोल प्रशासन किसानों को गुमराह कर रहा है ।आज संगठन का विस्तार किया गया ।राष्ट्रीय सचिव ज़ाकिर प्रधान,प उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण भड़ाना,राष्ट्रीय युवा वरिष्ठ सचिव पुष्पेन्द्र यादव,ज़िलाध्यक्ष ...