हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी। कोटाबाग के एक गांव में किसान ने जहर गटक लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही किसान की मौत हो गई। नौदा गांव निवासी 59 वर्षीय नंदलाल ने बुधवार रात अज्ञात कारण के चलते सल्फास गटक लिया। गुरुवार सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। कमरे में जाकर देखा तो नंदलाल बेसुध पड़े मिले। आनन-फानन नंदलाल को डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कोटाबाग पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों से पूछताछ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...