अमरोहा, मई 8 -- दबंगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए थाना क्षेत्र के गांव नौनेर निवासी किसान ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। डीएम से मिलकर पूरे मामले की शिकायत भी की है। नौनेर निवासी रघुवर सिंह जाटव का आरोप है कि उसकी जमीन पर एक पार्टी से जुड़े कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा करने की फिराक में हैं। उसका कहना है कि यह भूमि उसने ग्रामीण से बीती एक फरवरी को खरीदी थी। रघुवर ने चेतावनी दी है कि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह सुसाइड कर लेगा। वहीं पुलिस इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...