हजारीबाग, जून 27 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के लुंदरू निवासी प्रगतिशील किसान प्रवेश कुमार सोनी ने बीटीएम पुष्पा कुमारी और कृषक मित्र प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर कुमार मेहता पर आत्मा से उपलब्ध मडुवा एवं धान बीज वितरण में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। प्रवेश कुमार सोनी ने डीसी को सौंपे आवेदन में कहा है कि कृषक मित्र संजीत कुमार सोनी के कहने पर 25 जून को मंडुवा और धान का बीज लेने बीटीएम कार्यालय इचाक पहुंचा। जहां बीज मांगने पर बीटीएम पुष्पा कुमारी तथा दिगंबर कुमार मेहता ने अपमानित किया गया। साथ ही बीज भी नहीं दिया। जिससे आहत होकर मैं बीज लिए बिना वापस लौट गया। बीटीएम पुष्पा कुमारी और दिगंबर कुमार मेहता ने कहा कि प्रवेश कुमार सोनी का आरोप गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...