शाहजहांपुर, मई 31 -- पुवायां (शाहजहांपुर), संवाददाता। पकड़िया मलपुर गांव निवासी किसान गुदे पाल ने एक बार फिर अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेज आत्महत्या की चेतावनी दी है। इससे पहले भी वर्ष 2024 में गुदे पाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर सनसनी फैला दी थी। उस समय लखनऊ प्रशासन के हस्तक्षेप पर उसे कब्जा दिलाया गया था, लेकिन अब दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। गुदे पाल का आरोप है कि उनके हिस्से की जमीन पर कुछ दबंगों ने दोबारा कब्जा कर लिया है। 21 मई को उनकी गेहूं की फसल भी काट ली गई। किसान का कहना है कि पुवायां पुलिस की मदद से यह फसल काटी गई। जब उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। 27 मई को गुदे पाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर चेताया कि यदि अबकी बार भी कब्जा नहीं म...