फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- थाना फरिहा क्षेत्र में रविवार रात एक किसान ने रविवार रात गांव के बाहर आम के पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। परिजन उसको उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव रणधीरपुरा निवासी 35 वर्षीय रामदत्त पुत्र लटूरी सिंह खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम वह घर से निकल गया और खेत पर खड़े आम के पेड़ से गले में फंदा कसकर लटक गया। जब वह काफी समय तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजन खेत पर पहुंचे तो आम के पेड़ से उसका शव लटका देखा तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...