चित्रकूट, दिसम्बर 3 -- चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के सहकारी समिति पूरब पताई में खाद वितरण न होने से परेशान अधेड़ किसान ने बुधवार की दोपहर समिति के गेट में फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। समिति में मौजूद किसानों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे और फंदा काटकर किसान को बचाया। इसके बाद आनन-फानन में किसान को सीएचसी मऊ में दाखिल कराया गया है। डाक्टरों ने किसान की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। सूचना मिलने पर सीओ मऊ समेत एआर कोआपरेटिव और जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...