लखनऊ, जनवरी 31 -- बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी के नगुआमऊ में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पति पर दहेज हत्या का आरोप लगा। विवाहिता के पिता ने बीकेटी पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है। इटौंजा गोहनाखुर्द निवासी किसान हरिलाल ने बेटी अनीता (28) की शादी चार साल पहले नगुआमऊ निवासी रोहित रावत से हुई थी। शादी के बाद से ही अनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति के साथ सास, देवर और देवरानी अक्सर मारपीट करते थे। किसान हरिलाल के मुताबिक बुधवार को दामाद ने फोन कर बताया कि अनीता ने फांसी लगा ली है। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अनीता की मौत हो गई। पिता के मुताबिक दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबा कर अनीता की हत्या की गई। फिर शव को फंदे से लटकाया गया। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि तहरीर की जांच की जा रही है।

हिं...