सहारनपुर, जुलाई 13 -- गंगोह के गांव गांधीनगर में एक किसान ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर ली। किसान की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान ने आत्महत्या क्यों कि है इस बारे में परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि, किसान को किसी तरह की दिक्कत नहीं थी और न ही परिवार में कोई परेशानी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांधीनगर स्थित सिख डेरे पर रहने वाले 55 वर्षीय कुलविंदर शुक्रवार देर रात तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। किसान उस समय अपने कमरे में था। गोली की आवाज सुनते ही परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो किसान को लहुलूहान हालत में जमीन पर पड़ा देखा। परिजन किसान को चिकित्सक के यहां ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित क...