हापुड़, मई 6 -- हापुड़ संवाददाता। सोशल मीडिया पर दलित समाज के खिलाफ अपशब्द कहने के आरोप में पुलिस ने बसपा नेता की तहरीर पर किसान नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केपी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 4 मई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। जिसमें यतेन्द्र शर्मा नाम का व्यक्ति अपने को किसान यूनियन का अध्यक्ष बताया जा रहा है। वह दलति समाज के लोगों के लिए अपशब्द का प्रयोग कर रहा है। जिससे सम्पूर्ण दलित समाज में रोष व्याप्त है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार...