जौनपुर, जुलाई 29 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किसान नेता अजीत सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर अपनी निगरानी में रखा है। उन्हें सोमवार को देर रात हाउस अरेस्ट किया गया। वह पांच दिनों तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे। वह किसानों की समस्याओं को लेकर दो अगस्त को वाराणसी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की तैयारी में थे। इस सूचना पर जिले का प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया और उन्हें पांच दिन के लिए उनके बोड़सर गांव स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। किसान नेता अजीत सिंह इसके पहले गत 12 मार्च को सीएम के जौनपुर दौरे के दौरान भी ऑफिस अरेस्ट हुए थे। सीएम के जाने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया था। वह जौनपुर के अलावा पूर्वांचल के किसानों की समस्या सिंचाई के समय नहरों में पानी न आना, बिजली की समस्या और अधूरे पड़े वाराणसी आज़मगढ़ मार...