सहारनपुर, अगस्त 5 -- नागल। पुलिस ने मुख्यमंत्री के सहारनपुर पहुंचने से पहले ही दो किसान नेताओं को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस को दोनों के मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देने की सूचना मिली थी। भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ओहलान का कस्बे में बस स्टैंड पर ओवरब्रिज बनवाए जाने, गन्ना भुगतान, किसान भवन, टोल प्लाजा पर स्कूली बसों का आवागमन नि:शुल्क किए जाने सहित विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने का कार्यक्रम था। भाकियू महाशक्ति के जिलाध्यक्ष अमर त्यागी का मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र किसानों की समस्याओं रखनी थी, लेकिन उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। अमर त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों ओर अपनी पार्टी के नेताओं से फीडबैक लेकर लौट जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री को किसानों व व्यापारियों के प्रतिन...