समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- सिंघिया, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के करीब 13 हजार किसानों के खाते पर बुधवार को पीएम मोदी द्वारा एक साथ किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त की राशि भेजी गयी। इसको लेकर प्रखंड अंतर्गत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र लादा के सभागार में वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर सुनीता कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वैज्ञानिक डॉ सुनीता कुशवाह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दी जा रही राशि किसानों को विभिन्न कृषि कार्य के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। साथ ही साथ उन्होंने रबी मौसम में होने वाली सब्जियां और फलों के विषय में विशेष जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सरपंच उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को अधिक से अधिक लाभ कृषि विज्ञान केंद्र से लेने की सलाह दी...