बगहा, जून 9 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर में रविवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और प्रथाओं के बारे में जागरूक करना था। यह कार्यक्रम नौतन प्रखंड के तीन गांवों क्रमश: मुनियरी, मूर्तियां और मानहौर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान, केंद्र के वरीय वैज्ञानिक प्रधान डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह ने किसानों को फसल उत्पादन, मिट्टी की गुणवत्ता, जल संचयन और कीट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कैसे नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके किसान अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।इसके अलावा, वैज्ञानिक डॉ. जगपाल ने किसानों को उन्नत बीज, उर्वरक और कृषि उपकरणों एवं प्राकृतिक खेती के बारे में ...