पीलीभीत, जून 17 -- शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रत्येक तृतीय बुद्ववार को डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया जाता है। माह जून का किसान दिवस 18 जून को 12 बजे से दो बजे अपरान्ह तक गांधी सभागार में होगा। किसान दिवस में किसानों की समस्या के निदान के लिए बैठक में उपस्थित अधिकारियों, विधशेषज्ञों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी और कृषकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा। किसानों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त किसान दिवस में उपस्थित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...