मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस में अधिकारियों के नहीं पहुंचने को लेकर किसान भड़क गए और जमकर हंगामा किया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी बगैर बैठक नहीं करने की घोषणा कर दी। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। भाकियू ने मांगों के पूरा करने के लिए 5 मार्च तक का समय दिया है। किसानों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो कलक्ट्रेट पर भैसा-बुग्गियों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को किसान दिवस में जनपद के किसान भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में पहुंचे। अधिकारियों के नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीडीओ नुपू...