शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर। किसानों की समस्याओं के निराकरण को प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जाता है। जोकि फरवरी माह में 21 फरवरी को विकास भवन में दोपहर 12:30 बजे से की जाएंगी। जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि किसान दिवस बैठक में कृषि क्षेत्र से जुड़े समस्त विभाग के अधिकारी सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग जैसे- कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इन्श्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...