लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि 20 अगस्त को दोपहर साढ़े बारह बजे से विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस की अध्यक्षता डीएम करेंगी। हर महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने किसानों से किसान दिवस में शामिल होने की अपील की है। किसानों से जुड़े विभागों के अधिकारी किसान दिवस में मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...