आगरा, नवम्बर 20 -- बहिष्कार की भेंट चढ़े किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से किसान दिवस के आयोजन के निर्देश दिए हैं। किसान दिवस का आयोजन संजय प्लेस स्थित विकास भवन में होगा। ये जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने जिले के सभी किसानों से किसान दिवस में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने बताया किसान दिवस में जिले के उप कृषि निदेशक प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र बिचपुरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता), अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत, प...