समस्तीपुर, जनवरी 19 -- उजियारपुर,। प्रखंड के परोरिया गांव में रविवार की देर रात को एक दम्पति की एक साथ हुई मौत के बाद सात फेरे लेने की वैदिक कथा उस समय चरितार्थ हो गई। जब गांव के वार्ड 11 में एक दंपति का निधन एक ही दिन कुछ समय के अंतराल में हो गया। मृतक की पहचान गांव के किसान युगेश्वर राय (95) व उनकी पत्नी तेतरी देवी (90) के रूप में हुयी है। दोनों ने न केवल एक साथ अपना दाम्पत्य जीवन बिताया। बल्कि रविवार की देर रात दंपति का निधन भी एक ही साथ हो गया। परिजनों के अनुसार पहले युगेश्वर राय का निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयारी कर ही रहे थे, कि इसी बीच युगेश्वर राय की पत्नी ने भी पति के समीप ही चीख चीत्कार करते करते दम तोड़ दिया। किसान दंपति की एक साथ निधन की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ दं...