गढ़वा, सितम्बर 9 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंदजी राम, बीटीएम राकेश कुमार रजक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव और झामुमो नेता ब्रजेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में खरीफ मौसम में धान, मक्का, अरहर व अन्य फसलों की उन्नत खेती तकनीक, बीज चयन, उर्वरक प्रबंधन और कीट नियंत्रण के आधुनिक तरीकों पर चर्चा की गई। कार्यकम को संबोधित करती हुई प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि कृषि ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ने की अपील की। वहीं बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं। उसका लाभ समय पर उठाकर उत्पादन और आमदनी बढ़ा...