अयोध्या, जनवरी 25 -- अयोध्या, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बारी गांव में आयोजित किसान एवं श्रमिक चौपाल में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र सरकार की विकसित भारत जी राम जी योजना की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजना अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लागू की गई है और इसके सकारात्मक परिणाम अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। लल्लू सिंह ने कहा कि जी राम जी योजना ग्रामीण भारत के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल है। इस योजना के तहत पहले मनरेगा में मिलने वाले 100 दिनों के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिनों का गारंटी युक्त रोजगार कर दिया गया है। इससे ग्रामीण श्रमिकों की आय में वृद्धि हुई है और उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्...