पलामू, फरवरी 21 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के उंटारीरोड प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बीएलबीसी की समीक्षा बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालक, मछली पालन, पंचायत स्तर पर ऋण माफी योजना, वित्तीय साक्षरता, पीएम सानिध्य योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने व ससमय उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी बैंकर्स से चर्चा की गई। बैठक में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार राय, मृत्युंजय कुमार, जेएसपीएल के संतोष कुमार, जनसेवक अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...