बागपत, अप्रैल 22 -- मवीकला गांव निवासी किसान ब्रजपाल रविवार की रात करीब 9 बजे सोने के लिये अपने घर से घेर मे जा रहा था। तभी पड़ोस के ही दो दबंग भाइयो ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। उसने विरोध किया तो उन्होने उसपर लोहे की रोड़ से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोगो के आने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के भाई ने 112 नम्बर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...