बिजनौर, जुलाई 12 -- नहटौर। पशुओं के लिए चारा काट रहे किसान को सांप ने डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। ग्राम सीकरी खुर्द निवासी प्रकाशवीर पुत्र कृपाल सिंह 60 वर्ष शनिवार को जंगल में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। बताया जाता है इसी दौरान सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने उन्हें सांप का इलाज करने वाले एक व्यक्ति के पास ले गये। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष आर्य ने बताया सीएचसी पर सर्प दंश का सही उपचार है। जिसकी एंटी स्नेक वेनम दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से सांप काटने के उपरांत मरीज को सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...