कौशाम्बी, मई 20 -- सैनी कोतवाली के शाखा निवासी राजाराम पुत्र भैरों प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही विजय कुमार से उसका जमीन का विवाद है। बताया कि विपक्षी ने साठगांठ करके हकबंदी करवाई और पत्थरगड़ी करवा लिया। इसके लिए उसको न तो नोटिस दिया गया और न ही किसी तरह की सूचना। जब वह नौ मई को अपने खेत गया तो विजय कुमार, राकेश कुमार और राजेश कुमार ने उसको डंडे से जमकर पीटा। इससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। पुलिस ने राजाराम की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...