काशीपुर, सितम्बर 14 -- काशीपुर। खेत में पेड़ लगा रहे एक किसान को मां-बेटे ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम भोगपुर निवासी कलादेवी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 11 सितंबर को उसके पति रमेश अपने खेत में पेड़ लगा रहे थे। वहीं बराबर के खेत में चमन व उसकी मां खेत में घास काट रहे थे। आरोप लगाया कि इस दौरान अचानक मां-बेटे ने उसके पति पर डंडे से हमला कर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान चमन ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...