बागपत, मई 6 -- फूल कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह बीती 1 मई को अपने खेत से बुग्गी में भूसा भरकर घर ले जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही घीसू ने उसकी बुग्गी में टक्कर मार दी। जिससे वह बुग्गी से नीचे गिर गया और बुग्गी का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, इससे उसे और उसके भैंसे को चोट आयी और बुग्गी भी टूट गयी। आरोप हैं कि जब उसने उसके घर जाकर उल्हाना दिया तो उसने उसे गाली गलौज कर भगत लेने की धमकी दी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार दंपति घायल बिनौली। कुरड़ी नांगल निवासी संजू सोमवार को अपनी पत्नी गुड्डी, बच्चे वैष्णवी, मिट्ठू को बाईक से लेकर गलेहता गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में जा रहा था। की जौहड़ी गांव के पास उनकी सामने से आ रहे बाईक सवार युवक के साथ टक्कर हो गयी। इससे वह और बच्चे दूर तक सड़क पर ...