रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर। जिले में रबी सीजन को देखते हुए यूरिया खाद की आपूर्ति करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि सहकारी समितियों पर एनपीके व डीएपी खाद उपलब्ध है, जबकि यूरिया की 5200 मीट्रिक टन मांग निदेशालय को भेजी गई है। कृभको की यूरिया उपलब्ध है, जबकि चंबल व इंडोरामा की खेप भी जल्द आने वाली है। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एक किसान को अधिकतम 5 बोरी यूरिया ही दी जाएगी। इसके लिए आधार कार्ड और खतौनी दिखाना अनिवार्य होगा। ठेके पर खेती करने वाले किसानों को अतिरिक्त खाद के लिए कृषि अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। किसानों को सलाह दी गई है कि डीएपी और एनपीके खाद की अग्रिम खरीद करें। जबरन अन्य कृषि उत्पाद थोपने वालों पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...