मेरठ, जनवरी 11 -- दौराला। मटौर गांव निवासी एक एनजीओ संचालिका और उसके सहयोगी युवक से बरेली निवासी एक युवक ने किसान कैंटीन दिलाने के नाम पर लगभग आठ लाख रुपये की ठगी कर दी। ठगी का एहसास होने पर एनजीओ संचालिका ने अपने रुपये वापस मांगे तो ठग युवक ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। थाने पर दी तहरीर में मटौर गांव निवासी महिला शीतल चौहान ने बताया कि वह एक एक एनजीओ चलाती है, जिसमे उनके सहयोगी श्याम श्री है। 10 फरवरी को बरेली निवासी युवक ने फोन कर उन्हे जैविक खाद और जैविक कीटनाशक उत्पादों के व्यापार हेतू किसान कैंटीन का प्रतिनिधि बनाने का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद पीड़ितों ने तीन लाख रुपये उक्त युवक के बैंक खाते में और पांच लाख रुपये नकद दिए। आरोप है कि जिसके बाद उक्त युवक ने उन्हे 50 हजार रुपय...