मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- मड़िहान। तहसील क्षेत्र के किसान अपनी उपज को बेचने के लिए क्रय केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। कभी तौल, नमी, जगह न होने जैसी समस्याओं का हवाला देकर क्रयकेंद्र प्रभारी किसानों को लौटा दे रहे हैं। एसडीएम ने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को तहसील सभागार में सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों की बैठक ली। एसडीएम अनेग सिंह ने धान खरीद में आ रही समस्याओं के संबंध में क्रय केंद्र प्रभारियों से बात की। एसडीएम न सभी केंद्र प्रभारियों को हिदायत दी कि किसी किसान के साथ भेदभाव, तौल में हेराफेरी, नमी के नाम पर किसानों को वापस करने के साथ बोरी की कमी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र प्रभारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एफआरएस की कमी के कारण मिलर धान उठाने को तैयार नहीं हैं। किसानों से खरीदे गए धा...