मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांवों में नहीं रुक रही। देर रात को क्षेत्र के गांव से दो भैंस और एक भैसे चोरी हो गये। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव डाडी खिचड़ी निवासी किसान जोगराज सिंह पुत्र परवीन सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पीड़ित का घर गांव के बीच में बना हुआ है। बताया कि देर रात को किसान अपने परिवार के साथ सोया हुआ था रात को किसान ने अपने पशु अन्दर बांध दिये थे जबकि घर का गेट भी बन्द कर दिया। रात को किसी समय चोरों ने गेट खोल कर दो भैंस व एक भैंसे को चोरी कर ले गये। जब किसान की आंख खुली पशुओं को नही पाकर शोर मचाया ग्रामीणों के साथ जंगलों में तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं लग पाया। पास के गांव को जाने वाले रास्ते में पशुओं के निशान जरुर मिले। किसान का कहना है की उसके पशु...