बुलंदशहर, जून 16 -- जहांगीराबाद में बैंक से केसीसी की रकम लेकर लौट रहे किसान के बैग से 4.5 लाख रुपए की चोरी हो गए। घटना उस दौरान हुई जब किसान बाइक की डिग्गी में बैग रख कर बाजार से सब्जी खरीदने में व्यस्त हो गया। इस दौरान चोर रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। क्षेत्र के गांव ककरई निवासी मोहनलाल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उसने बैंक से साढे चार लाख रुपए निकाले थे। किसान ने बाइक के बैग में रुपए रख दिए। इसके बाद वह अहार बाईपास पर बाइक खड़ी कर सब्जी खरीद रहा था। सब्जी खरीद कर वह बाइक के पास आया और बैग चेक किया तो रुपए गायब मिले। बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपए लेकर चोर फरार हो गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह का कहना है कि पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फ...