बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- ऊंचागांव ब्लॉक के गांव मवई में किसान पुष्पेंद्र के बड़े पुत्र हिमांशु का अग्नि वीर में चयन होने पर ग्राम वासियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। हिमांशु को शाल पहनाकर एवं राम दरबार की तस्वीर देखकर आपका स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत अच्छी-अच्छी प्रतिभाएं छिपी हुई है उनको निखारने की जरूरत है और जो गांव के सम्मानित समझदार लोग हैं उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रतिभाशाली बच्चों को निखारने का काम करें। कार्यक्रम में श्यौपाल सिंह, गिरवर प्रधान, वीर सिंह प्रमुख, चरण सिंह प्रधान, जगदेव प्रधान, जगदीश प्रधान, सुरेंद्र शर्मा, ब्रह्मपाल चंदेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...