बिजनौर, नवम्बर 17 -- ग्राम कमालपुर खाइखेड़ी निवासी एक किसान के खेत में काम करते समय पैर में गोली लग गई। 55 वर्षीय वाजिद अली पुत्र अल्ला बख्श ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह खेत में काम कर रहा था। तभी दो लोग आए और उस पर गोली चलाकर फरार हो गये। गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस गोली उसके ही तमंचे से चलने का शक जता रही है। चर्चा है कि क्षेत्र में गुलदार से सुरक्षा के लिये तमंचा अपने पास रख लिया होगा और गलती से गोली चल गई होगी। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से गोली पैर में लगी है प्रथम दृष्टया पास से सटाकर चलाई गई जान पड़ती है। किसान से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...