बिजनौर, नवम्बर 4 -- गांव रामजीवाला में गन्ने के खेत में हाथी को भगाने गए किसान यूसुफ के पीछे हाथी दौड़ पड़ा। अन्य किसानों के शोर मचाने और दौड़ने से बमुश्किल किसान की जान बची। घटना का वीडियो इंटरनेट पर जोरों से वायरल हो रहा है। थाना क्षेत्र का गांव रामजीवाला वनों से सटा हुआ है यहां अक्सर जंगली जानवर वनों से निकलकर गांव में आ जाते है रविवार की शाम एक इक्कड़ हाथी वन से निकलकर यूसुफ के गन्ने के खेत में घुस आया। ग्रामीणों की सूचना पर यूसुफ अन्य किसान शाहवान, नासिर, फारूक व खान मोहम्मद के साथ हाथी को गन्ने के खेत से खदेड़ने गया था युसुफ हाथ में डंडा लेकर हाथी को खदेड़ रहा था तभी हाथी गुस्से में उसके पीछे दौड़ पड़ा। किसानों के शोर मचाने व दौड़ने से बमुश्किल उसकी जान बची। तभी हाथी पास के गन्ने के खेत में घुस गया। घटना का वीडियो एक किसान ने अपने मोबाइल फोन...