सहारनपुर, जनवरी 4 -- एक किसान ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसके खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे को उखाड़कर सामान चोरी करने और बोरिंग व मोटर को उखाड़कर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को कोतवाली पहुंचे गांव सहसपुर जट्ट निवासी किसान शौकीन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने रात में किसी समय उसके खेत में बने ट्यूबवेल के कमरा, बिजली के दो खंबे व बोरिंग को उखाड़ दिया और मोटर व स्टार्टर को तोड़ दिया। इसके साथ ही कमरे में रखे दस बोरे डीएपी, कीटनाशक दवाई व अन्य उर्वरक उठा ले गये। शनिवार सुबह के समय जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो घटना का पता लगा। पीड़ित किसान ने अन्य किसानों के साथ कोतवाली पहुंचकर आठ़ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी...