मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- पाकबड़ा। थाना क्षेत्र के गांव मोढ़ा तैय्या में बीते गुरुवार की रात चोरों ने किसान के घर को निशाना बना लिया। चोर किसान के घर से दो भैंस चोरी करके ले गए। पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मोढ़ा तैय्या निवासी इंद्रपाल खेती करते हैं। बताया कि बीते गुरुवार की रात किसान इंद्रपाल अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात में किसी समय चोर उनके घर में बनी दो भैंस चोरी करके ले गए। आहट होने पर परिवार जाग गया। किसान इंद्रपाल ने दो भैंस गायब देखी तो वह हैरान रह गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नो सिंह ने इस मामले में कहा है कि अगर जल्द ही भैंस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो किसान धरने पर बैठेंगे।

हिंदी ...