बदायूं, मार्च 16 -- थाना क्षेत्र के गांव चिंजरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान के झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। किसान नेकसू अपने परिवार के साथ होलिका दहन के लिए लकड़ी डालने गए थे, इसी दौरान उनके घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा पूरा सामान जल गया। इस हादसे में एक बछड़ा झुलस गया, जबकि एक गाय रस्सी तोड़कर भाग निकली। घटना के समय नेकसू का पक्का मकान निर्माणाधीन था, इसलिए घर का सारा सामान इसी झोंपड़ी में रखा था। आग लगने से घर में रखे 50 हजार रुपये नकद, पांच क्विंटल गेहूं, चार क्विंटल चारा, चारपाइयां, गद्दे, रजाई और परिवार के कपड़े जलकर राख हो गए। गांव के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और किसी का प्रयास सफल नहीं हो सका। सूचना तहसील प्रशासन क...