रुडकी, जुलाई 31 -- पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महेवड़ कलां गांव निवासी अमित सैनी के खेत में लगे नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर को बुधवार की रात्रि में चोरों ने चोरी कर लिया है। सुबह होने पर जब किसान खेत पर गया तो उसने देखा उसके नलकूप पर लगा ट्रांसफार्मर गायब है। इसकी सूचना उसने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही विभाग के लाइनमैन मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता फैजल मलिक का कहना है कि मौका मुआयना कर पुलिस को तहरीर दी जा रही है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...