रुडकी, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के सिक्खर गांव में शनिवार रात को किसान के खेत से किसी ने गन्ने चोरी कर लिए। किसान ने चोर की खूब तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सिक्खर गांव निवासी भागमल सैनी ने शनिवार को अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर खेत में ही ढेर लगा दिया था। रविवार को खेत में खड़ी अन्य फसल को काटकर उसे गन्ना क्रय केंद्र में बेचने की तैयारी थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही अनुज अपने खेत में पहुंचा तो खेत में पड़ी गन्ने की फसल वहां से गायब थी। सूचना पाकर अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और आसपास चोरों की खूब तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। किसान के अनुसार अनुमानित नुकसान करीब पांच हजार रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...