रुडकी, मई 13 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर निवासी किसान शमीम ने बताया कि उसने सोमवार को अपने खेत में गन्ने की फसल के बीज डाले थे। बीज डालने के बाद मिट्टी नहीं डाली गई थी। मंगलवार की सुबह जब वह खेत पर मिट्टी डालने गए तो देखा कि उनके बीज खेत से गायब थे। आसपास देखा तो पड़ोस के खेत में कुछ बीज पड़ा मिला। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई अजय शाह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...