मुजफ्फर नगर, जून 3 -- खतौली, संवाददाता। मुख्यमंत्री से सम्मानित गांव बुआडा कला के प्रगतिशील किसान दयानंद सैनी के 15 बीघा जमीन पर अज्ञात व्यक्तियों ने खरपतवार नाशक दवाई छीड़कर करेला वह खीरा की फसल को नष्ट कर दिया है, जिसमें किसान का लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ है। जिससे किसान का रो रो कर बुरा हाल है। गांव बुआडा कला में दयानंद सैनी सरकार द्वारा पोली हाउस एवं संरक्षित खेती के माध्यम से आधुनिक खेती करता है जिसमें प्रार्थी ने राज्य स्तर पर सरक्षित खेती में उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त किया हुआ है। प्रार्थी ने अपने खेत में खीरा एवं करेले की फसल लगा रखी है, जब प्रार्थी अपने खेत पर अपनी फसल को देखने गया तो उसे लगा की सारी फसल सूख रही है तब उसने कृषि विशेषज्ञ और पेस्टिसाइड के दुकानदारों से संपर्क किया कि यह कैसे हो सकता है कुछ लोगों को फसल भी दिखाई कि य...